
बैठवासिया पंचायत के पुराना गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला व उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। करंट की चपेट में आई मां को नीचे गिरा देक मासूम अपनी मां के पास पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। बैठवासिया निवासी पुकाराम भाकर की पत्नी अपने घर के पास ही खेत में काम कर रही थी। अचानक ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर के अर्थिंग से जमीन में फैले हुए करंट की चपेट में आ गई, तभी पास में खेल रहा उसका दो वर्षीय बच्चा मनीष भी मां के गिरने से रोकर उसके पास आया और उससे चिपक गया। सामने कुछ दूरी पर ही खेत में काम कर रहे पड़ोसी ओमप्रकाश माली व ओमाराम भाकर ने महिला को नीचे गिरते हुए देखकर दौड़े। मौके पर पहुंचे और करंट से उनको अलग किया। दोनों को ओसियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ओसियां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए।