YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मुरली की बायोपिक में सचिन सहित कई क्रिकेटर दिखेंगे

मुरली की बायोपिक में सचिन सहित कई क्रिकेटर दिखेंगे

 श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पर बनने जा रही फिल्म ‘800’ में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। दरअसल मुरलीधरन और सचिन के बीच दोस्ती काफी मजबूत है। सचिन ही नहीं इस फिल्म में क्रिकेटर अर्जुन रणातुंगा, लसिथ मलिंगा, रिकी पॉन्टिंग, सनथ जयसूर्या भी दिख सकते हैं।मुरलीधरन पर बनने वाली बायोपिक में मुरलीधरन की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा। इसी तरह बायोपिक में न केवल मुरलीधरन की क्रिकेट की जिंदगी बल्कि उनके निजी जीवन , क्रिकेटर बनने का संघर्ष, कप्तानी सभी कुछ दिखाया जाना है। फिल्म का नाम 800 इस कारण रखा गया है क्योंकि उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।श्रीलंका के कैंडी में मुरलीधरन का जन्म साल 1972 में हुआ था। उन्होंने 1992 और 2011 के बीच 133 टेस्ट, 350 एकदिवीसीय और 12 टी 20 मैच खेले। वह 1996 में क्रिकेट विश्व कप जीताने वाली श्रीलंकाई टीम के भी सदस्य थे। 

Related Posts