
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘सडक़ 2’ के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है। जिसके बाद आलिया ने अपने पिता ‘नॉट सो ओल्ड’ महेश भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। इंस्टाग्राम पर आलिया ने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर के माध्यम से फिल्म के बारे में अपने प्रशंसकों के साथ जानकारी साझा की। आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘शेड्यूल खत्म हुआ...पूरे क्रू के पास जितनी ताकत है, उससे कहीं अधिक मेरे नॉट सो ओल्ड मैन के पास है। अगले समय तक के लिए आपको ढेर सारा प्यार डैडी।’’ पिता के साथ ली गई अपनी इस सेल्फी में आलिया मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों संग ऊटी के पलों की कई तस्वीरें शेयर की। इससे पहले महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर को साझा की थी, जिसमें आलिया, पूजा भट्ट और शाहीन इस खूबसूरत हॉलीडे स्पॉट पर मस्ती करते नजर आ रही थीं। ‘सडक़ 2’ की शूटिंग के चलते ये सभी ऊटी में थे। इस फिल्म से एक निर्देशक के तौर पर महेश भट्ट अपनी वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म साल 1991 की हिट फिल्म ‘सडक़’ का सीक्वेल है। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘सडक़’ में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। उन दिनों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे।