
जम्मू-कश्मीर में केंद्र द्वारा अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनाती के बाद अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम माधव ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। भाजपा महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा। राम माधव ने कश्मीर घाटी में अपने दौरे पर मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान जब मीडिया के लोगों ने राम माधव से पूछा कि क्या अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने की कोई योजना है? इस सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और जो कुछ भी फैसला होगा वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा।' इसके अलावा राम माधव ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्ट राजनेताओं से ऊब चुकी है और अब साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को आगे आने देने का वक्त है। उन्होंने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन दो राजनीतिक परिवारों के अन्य लोगों को नेतृत्व की ताकत देने समय आ गया है।
ज्ञात हो कि कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती के आदेश के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार 35ए को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने वाली है। इसे लेकर पूर्व में राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने प्रदेश की सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा था, 'इस वक्त अफवाहें हो रही हैं कि 35ए के ऊपर हमला हो सकता है। उसके हवाले से हम सबको इकट्ठा होना चाहिए।' हालांकि, प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया और लोगों से इस पर ध्यान न देने की अपील की है। महबूबा के बयान के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें।