YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इसी सप्ताह पूरा होगा निर्माण कार्य-रंजन

Highlights

इसी सप्ताह पूरा होगा निर्माण कार्य-रंजन
जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चांदपोल बाजार में संजय सर्किल तक मुख्य सडक़ निर्माण कार्य पूरी सजगता, सावधानी और निर्धारित समयावधि को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की कार्यवाही चल रही है, जिसे एक सप्ताह में पूरा भी कर लिया जावेगा, ताकि यातायात सुचारू हो सके और जनता को आवगमन और यातायात सम्बन्धित परेशानी से निजात मिल सके। जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी आलोक रंजन ने बताया कि चांदपोल बाजार में संजय सर्किल तक 925 मीटर मुख्य सडक़ निर्माण कार्य में से अब मात्र 110 मीटर सडक़ निर्माण कार्य ही शेष रहा है, जिसे इसी सप्ताह में पूरा कर लिया जावेगा। इसी सम्बन्ध में उन्होंने नगर निगम, जलदाय विभाग द्वारा मुख्य पेयजल लाइन से दुकानों और मकानों को पेयजल कनेक्शन हेतु नई पाइप लाइन डाल कर शिफ्ट किये जाने और मेटा द्वारा पाइप लाइन के शिफ्टग कार्यो के कारण सडक़ निर्माण में देरी एवं उनसे सम्बन्धित कार्यो के कारण हो रहे विलम्ब को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी निर्धारित समयावधि में उनसे सम्बन्धित समस्त निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिए आग्रह कर दिया गया है, ताकि जनता की परेशानियां कम हो सके और स्मार्ट सिटी परियोजना से सम्बन्धित मुख्य सडक़ निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा हो सके। रंजन ने चांदपोल में बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना से संबंधित मुख्य सडक़ निर्माण का कार्य 85 प्रतिशत से भी अधिक, निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा यदि मौसम साफ रहा तो शेष लगभग 15 प्रतिशत से भी कम रहा निर्माण कार्य भी इसी सप्ताह में पूरा कर लिया जावेगा।

Related Posts