
जयपुर जिले में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला निष्पादक समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) कनिष्क सैनी ने गतिविधियों की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा करते हुए शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में शैक्षिक परिदृश्य में उत्तरोत्तर सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सामुदायिक बाल सभाओं के कार्यक्रम के जरिए जिले की स्कूलों में अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों का जुड़ाव बढऩे को भी अच्छा संकेत बताया। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर रैकिंग में जिले की जून 2019 में 8वी रैंक है तथा कुछ घटकों में डाटा फीड होने के बाद जयपुर टॉप-5 जिलों में शुमार हो जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को और अधिक ऊर्जा तथा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने को कहा। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य की स्कूलों में सामुदायिक बाल सभाओं के आयोजन की पहल की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है। जयपुर में इन बाल सभाओं में शरीक होने वाले अभिभावक एवं ग्रामीण विद्यालय विकास में सहायता राशि का भी योगदान आगे बढक़र कर रहे हैं।