YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

काफी डे ने रंगनाथ को बनाया चेयरमैन - ‎नितिन बागमाने को सीओओ ‎नियुक्त ‎किया

काफी डे ने रंगनाथ को बनाया चेयरमैन - ‎नितिन बागमाने को सीओओ ‎नियुक्त ‎किया

कॉफी डे एंटरप्राइजेज की ‎निदेशक मंडल की बैठक में अंतरिम चैयरमैन, मुख्य परिचालन अधिकारी की नियुक्ति और कारोबार की जिम्मेदारी संभालने के लिए कार्यकारी समिति के गठन जैसे अहम फैसले किए गए। इस समिति पर बहुत जिम्मेदारी होगी क्योंकि सिद्घार्थ ने उत्तराधिकार की कोई योजना नहीं बनाई थी। बोर्ड ने स्वतंत्र निदेशक एसवी रंगनाथ को अंतरिम चेयरमैन बनाया है और नितिन बागमाने को समूह का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया गया है। बागमाने फिलहाल समूह की रियल एस्टेट इकाई टैंगलिन के चेयरमैन हैं। कार्यकारी समिति में अंतरिम चेयरमैन, समूह सीओओ के साथ ही समूह के मुख्य वित्त अधिकारी आर राम मोहन शामिल होंगे। बैठक में समूह की सपंत्तियों को बेचकर कंपनी के बहीखाते को दुरुस्त करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया। कंपनी प्रबंधन कर्ज को करीब 3,000 करोड़ रुपये के सहज स्तर पर लाने की योजना बना रहा है। एक जानकार सूत्र ने बताया कि मुख्य उद्देश्य कंपनी को सुरक्षित तरीके से पटरी पर लाना है क्योंकि भारी कर्ज बोझ की वजह से ही सिद्घार्थ को अप्रत्याशित कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।

Related Posts