YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद की सीईओ ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत आंवटित लक्ष्यों को सभी विभाग समय पर पूरा करे, ताकि उनका पूरा लाभ मिल सके। मुख्य आयोजना अधिकारी राधेश्याम जलुथरियां ने सभी विभागों को बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत आंवटित लक्ष्य और उनकी प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सृजित मानव दिवस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, श्रमिक कल्याण कार्यक्रम, खाद्य सुरक्षा, अन्त्योदय अन्न योजना, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, संस्थागत प्रसव, अनुसूचित जाति परिवारों को सहायता, क्रियाशील आंगनबाड़ी, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सुरक्षा, ग्रामीण उर्जा कार्यक्रम, भूमि विकास बैंक ऋण योजना एवं अनुसूचित जाति सहकारी विकास निगम की योजनाओं सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।

Related Posts