
महाराष्ट्र में शिक्षा विभाग ने ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए तीसरी ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जारी की. इस मेरिट लिस्ट में ५० हजार ६३६ छात्रों को सीटें आवंटित की गई, इसके बावजूद २३ हजार छात्रों को आखिरी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिली है. अब उक्त छात्रों को विशेष लिस्ट का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि कल दोपहर ३ बजे तीसरी मेरिट लिस्ट घोषित की गई. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स की कुल मिलाकर १ लाख ८ हजार ५५४ सीटों के लिए ७३ हजार ४९४ छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें से ५० हजार ६३६ छात्रों को ही सीट आवंटित की गई हैं जबकि २३ हजार छात्रों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो छात्रों ने अपने अंक अनुसार कॉलेज का ठीक से चयन नहीं किया होगा इसलिए उनका नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया है. मुंबई उपसंचालक कार्यालय के शिक्षण उपसंचालक राजेंद्र अहिरे ने कहा कि जिन भी छात्रों को तीसरी मेरिट लिस्ट में सीट नहीं मिली है, वे निराश न हों, जल्द ही विशेष राउंड की शुरुआत की जाएगी. जिन छात्रों ने अब तक ऑनलाइन प्रवेश के दोनों फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें भी प्रवेश का मौका मिलेगा. जिन छात्रों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में आया है, उन्हें २, ३ और ५ अगस्त को अपना प्रवेश निश्चित कराना होगा. तीसरी मेरिट लिस्ट में १५,५४४ छात्रों को उनके द्वारा चयन किया गया पहला पसंददीदा कॉलेज मिला है.