YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शोपियां में आतंकियों को घेरा, जवान शहीद

शोपियां में आतंकियों को घेरा, जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि सेना ने शोपियां के पंडुशन इलाके में घेरा और तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निशाने पर लिया हुआ है। शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई है। इससे पहले गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात  मार गिराया था। 

Related Posts