YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे मनमोहन

राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे मनमोहन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस राजस्थान से राज्यसभा में भेजने की तैयारी कर रही है। राजस्थान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे मदन लाल सैनी के निधन से एक सीट खाली हुई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस सीट से मनमोहन सिंह को भेजने की तैयारी में है। सूबे में कांग्रेस बहुमत की सरकार चला रही है और इस सीट को वह आसानी से जीतने की स्थिति में है। मदन लाल सैनी बीते साल ही उच्च सदन के लिए चुने गए थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह को राजस्थान से उच्च सदन में भेजने के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा है। यदि वह चुने जाते हैं तो उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 तक होगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही राजस्थान में रिक्त हुई सीट के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इस सीट पर चुनाव 26 अगस्त को होगा और उसी दिन नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इलेक्शन के लिए अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 14 अगस्त होगी और 19 तारीख तक कैंडिडेट्स अपने नाम वापस ले सकेंगे। असम से लगातार 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे मनमोहन सिंह का हाल ही में कार्यकाल समाप्त हुआ है। कांग्रेस असम से मनमोहन सिंह को सदन में भेजने की तैयारी में नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ने राजस्थान से ही दिग्गज नेता को राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है। 

Related Posts