
मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार दोपहर अंधेरी स्थित चांदिवली इलाके में म्हाडा इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई. जिसके नीचे दबकर एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और बीएमसी के लोगों ने राहत अभियान चलाया. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बारिश के दौरान अचानक म्हाडा इमारत क्रमांक १० की सुरक्षा दीवार ढह गई. जिसके नीचे आकर दीवार के पास ही फुटपाथ पर खड़े शख्स चंद्रकांत मुन्नाप्पा शेट्टी (40) की मौत हो गई. वहीं संदीप कदम (35) दीवार के नीचे दब गए. उन्हें पॅरामाऊंट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले मुंबई के जेजे अस्पताल के पास मौलाना शौकत अली रोड पर 28 जुलाई को सुबह 4 बजे एक बिल्डिंग की छत गिर गई. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया.