
जनपद पंचायत कराहल में माननीय अध्यक्षा श्रीमती रामदासी आदिवासी के अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक हुई जिसमें शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचई विभाग की समीक्षा की गई। इस मीटिंग में जनपद सदस्यों के अलावा जनपद सीईओ श्री श्याम सुन्दर भटनागर, बीआरसीसी श्री प्रकाश श्रीवास्तव, पीएचई विभाग से श्री नागर प्रभारी एसडीईओ, एसएडीओ कृषि, एसएडीओ उद्यान विभाग एवं पशु चिक्तिसा विभाग उपस्थित थे।