
साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2020 के युवा पुरस्कार के लिए &0 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके तहत अकादेमी द्वारा मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं में &5 या इससे कम उम्र के युवा भारतीय लेखकों को युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरुप विजेता लेखकों को 50 हजार रूपये की राशि, एक ताम्र फलक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। अकादेमी सचिव डा. के. श्रीनिवासन राव ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए आवेदक लेखक की उम्र 1 जनवरी 2020 को &5 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। आवेदन के साथ पुस्तक के लेखक को जन्म प्रमाण पत्र तथा अपनी शैक्षणिक योग्यता की एक प्रति राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कर शपथ पत्र के साथ जमा करवानी होगी। डा.के. श्रीनिवासन राव ने बताया कि वर्ष 2011 से भारतीय भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा पुरस्कार प्रारंभ किया गया था। इसके तहत अब तक कुल 204 पुरस्कार युवा लेखकों की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को प्रदान किया जा चुका है।