YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जयाप्रदा ने अखिलेश को दी हद में रहने की नसीहत, आजम पर ली चुटकी

जयाप्रदा ने अखिलेश को दी हद में रहने की नसीहत, आजम पर ली चुटकी

भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद आजम पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने सभी कार्यकर्ताओं को रामपुर में धरने के लिए उकसा कर दंगा कराने का प्रयास किया है। वह शांति सौहार्द भंग करना चाहते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि अखिलेश यादव पर दंगा भड़काने के प्रयास में केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री या मुखिया नहीं हैं। वह सिर्फ एक पार्टी के अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें अपनी हद में रहना जरूरी है। रामपुर को लेकर जो कुछ हुआ, उससे अखिलेश यादव का असली चेहरा दिख गया है कि वह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते।
वहीं जौहर विश्वविद्यालय में चोरी की किताब मिलने उन्होंने आजम पर चुटकी लेते हुए कहा कि छह महीने पहले मदरसा अलिया विश्वविद्यालय के शिक्षक द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने ढ़ाई हजार किताबें जब्त की हैं। चोरी पर शर्म करने के बजाय आजम खान पुलिस और प्रशासन को कोस रहे हैं। उन्होंने गरीबों की पांच हजार हेक्टेयर जमीन विश्वविद्यालय के लिए कब्जा कर ली है। सांसद बनने के बाद वह खुद को अल्लाह से बढ़कर समझने लगे हैं। वहीं अब्दुल्ला आजम को लेकर उन्होंने कहा कि जैसा बाप है वैसा ही बेटा है, दोनों एक जैसे ही हैं।
 

Related Posts