YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अपने फैसले से यूपी में फैले ‘जंगल राज' पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर : प्रियंका

 अपने फैसले से यूपी में फैले ‘जंगल राज' पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर : प्रियंका

सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्नाव बलात्कार मामले से जुड़े सभी पांच मुकदमों की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित किए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा शीर्ष अदालत का निर्णय उत्तर प्रदेश में फैले जंगल राज और योगी सरकार की विफलता पर मुहर है। यह बात उन्होंने ट्वीट कर कही। उन्होंने कहा उच्चतम न्यायालय का फैसला उत्तर प्रदेश में फैले जंगलराज और सरकार की नाकामी पर एक मुहर है। भाजपा ने माना कि उन्होंने एक अपराधी को संरक्षण दे रखी थी। उन्होंने उसे पार्टी से निष्कासित कर अपनी गलती को सुधारने की दिशाम में कम से कम एक कदम तो उठाया। 
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को उन्नाव बलात्कार कांड से संबंधित सभी पांच मुकदमे उत्तर प्रदेश की अदालत से बाहर दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने और बलात्कार से संबंधित मुख्य मुकदमे की सुनवाई 45 दिन के भीतर पूरी करने का आदेश दिया है। 
शीर्ष अदालत ने रायबरेली के निकट हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई बलात्कार पीड़िता को अंतरिम मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए देने का भी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है। दरअसल, पिछले रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Posts