YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

27 अगस्त को होगी इंटरग्लोब एविएशन की वार्षिक बैठक

27 अगस्त को होगी इंटरग्लोब एविएशन की वार्षिक बैठक

भारत निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी हवाई सेवा इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की वार्षिक आम बैठक 27 अगस्त को होगी। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इसकी सूचना दी है। कंपनी की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब उसके दो प्रवर्तक राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच कारपोरेट कामकाज में कथित खामियों को लेकर विवाद चल रहा है। सूचना के अनुसार कंपनी की 16वीं वार्षिक आम बैठक 27 अगस्त 2019 को सवेरे 10 बजे से होगी। गंगवाल द्वारा कंपनी के कामकाज में बरती गई कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद नियामकों की नजर कंपनी पर बनी हुई है। इंटरग्लोब एविएशन 2015 में सूचीबद्ध हुई थी। गंगवाल और उनके सहयोगियों की कंपनी में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंटर ग्लोब एविएशन ने 19 जुलाई को जारी परिणाम में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 1,203.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले कंपनी ने 27.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। इस दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 8,259.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,786.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Related Posts