
दिल्ली में कांग्रेस के सभी महासचिवों की बैठक संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बुलाई बैठक में महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती दिल्ली और पूरे देश मे मनाने पर विचार चल रहा था। वही कांग्रेस जिस दौर से गुज़र रही है ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा होना लाज़मी था। महासचिवों की बैठक में ये बात तो तय हो गई कि संसद सत्र के ख़त्म होते ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दरअसल, किसी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है तो ऐसे में नया अध्यक्ष का चयन कैसे हो इस पर भी बात हुई। इस बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी एक प्रोविज़नल अध्यक्ष चुन ले और बाद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन बुलाकर उस पर मोहर लगा दी जाए। दूसरा, नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जाए, ऐसे में गांधी परिवार इससे बाहर रहेगा, लेकिन पार्टी के सीनियर नेताओ का मानना है अगर ऐसा हुआ तो पार्टी दो गुटों मे बंट सकती है। तीसरा और अंतिम कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में एक समूह को नियुक्त किया जाए जैसा कि राहुल गांधी अपने इस्तीफ़े में इस बात ज़िक्र कर चुके है कि एक नेताओ का समूह बनाया जाए तो अगले कांग्रेस अध्यक्ष को चुनें। यानि सवाल अभी भी यही है कि क्या राजीव गांधी की 75वीं जयंती से पहले कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल पाएगा।