
हर माह की तरह इस माह भी माह के पहले शनिवार आज 3 अगस्त 2019 को शाम 6ः00 बजे से, न्यू दतिया पब्लिक स्कूल, ठण्डी सड़क, दतिया के परिसर में 172वाँ मासिक कविता पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष कंचन, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, दतिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता संस्थान मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ एल आर सोनी ‘सीकर’ करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. निलय गोस्वामी, प्राध्यापक, हिन्दी, शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया एवं कु. श्रुति श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर, पी.एम.के.के. उपस्थित रहेंगे। आयोजक डॉ. आलोक सोनी ने सभी कवि मित्रों से भाग लेने की अपील की है ।