
बेटी क्लब दतिया द्वारा हरियाली महोत्सव के तहत काव्य गोष्ठी का आयोजन बुन्देला कालौनी स्थित अशोक श्रीवास्तव के निवास पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डाँ आर पी गुप्ता उपस्थित रहे। जबकि अध्यक्षता श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव समाज सेविका ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती आकांक्षा रावत बेटी क्लब की अध्यक्ष उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया। सरस्वती वंदना विनोद मिश्रा ‘सुरमणि’ ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अरुण सिद्धगुरु ने किया। काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करते हुए हरिहर शर्मा ने कहा- ‘अच्छे लोगों को मिलता है ईश्वर का साथ, अच्छा करो तो सब होंगे साथ। वहीं मीना श्रीवास्तव ने कविता सुनाते हुए कहा ‘कूक रही कोयल, भंवरा गा रहा, फुदक फुदक मेंढक उत्सव मना रहा है, हरियाली आई रे। विनोद मिश्रा ने कहा कालिदास के वंशज बनके जी डाली पर बैठे तुम उसको काट रहे तुम, उल्लू हो तुम। आकांक्षा रावत ने बेटी बचाओ पर कविता सुनाते कहा- सावन की घटायें, बखा बनके छाए, हरी-भरी धरती सुन्दर, सबके मन को लुभाए। वहीं मोहिनी सक्सैना ने कहा कि धरती का श्रृगार है वृक्ष, जीवन का आधार है वृक्ष, ईश्रर का अनुदान वृक्ष। वहीं सिद्धगुरू ने हास्य काव्य पाठ करते हुए कहा कि आओ लगाए अमरुद, पीपल नीूु के पेड़, करो इनकी सब मिलकर रक्षा, तभी होगी अपनी जीवन की रक्षा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.पी. गुप्ता ने कहा कि बेटी क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को बचाने के लिए प्रभावशाली हैं। अच्छा माध्यम है आज के समय में अपने पुराने पर्व त्योहारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़कर उत्सव मनाये ंतो यह परम्परा आगे भी चलती रहेगी। मीना श्रीवास्तव को बेटी क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अनुपमा खरे, अशोक श्रीवास्तव, संजय रावत, सुनील सिंह कुशवाहा, शकुन्तला श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।