
बुदेलखण्ड चेतना जन कल्याण संगठन के तत्वाधान में दन्त्र वक्रेस्वर के नगर दतिया में अखण्ड विसंबर धाम सेंवढ़ा रोड पर्वत सिंह की कुइया पर पूरे श्रावण मास में धार्मिक महोत्सव का आयोजन दाऊ हुकुम सिंह यादव केन्द्रीय अध्यक्ष के निर्देषन में षिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिदिन षिवलिंग निर्माण किये जाते है, कार्यक्रम में समस्त धर्म प्रेमियों से अपील है कि उक्त पुनीत कार्य में सम्मलित होकर पुण्य लाभ लें आज के कार्यक्रम में उपस्थित जन दाऊ हुकुम सिंह यादव, रामस्वरूप पाठक, डा. सरनाम सिंह, रोरी पहलवान, स्वदेष गोस्वामी, पण्डित रमाषंकर भार्गव, सुरेष कुमार श्रीवास्तव, मुलू सरपंच, ठाकुरदास बरोह, उत्तम सिंह यादव, डा. मुकेष यादव, अनिल श्रीपाल, बालकृष्ण शास्त्री, टेलू यादव, गुलसन पहलवान, भगवत सिंह जादौन, कामता बाबू, मन्नू पहलवान, मोहन सिंह, संजय पाठक, पंडित राजीव दीक्षित, गिरराज सिंह, बल्ली परासरी, भान सिंह दाऊ आदि लोगों ने सम्मलित रहकर पुण्य