
बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'भारत' की समर्थन को इंजॉय कर रही हैं। कुछ समय पहले शूटिंग शेड्यूल के दौरान सेट पर अभिनेत्री पाटनी को चोट लग गई थी। इसके बाद भी उन्होंने काम जारी रखा था। उनके इस प्रोफेशनल एटीट्यूड की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि, हाल के दिनों में चर्चा है कि दिशा जिन फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं, उनके सेट पर लोगों को उनके काफी नखरे झेलने पड़ते हैं। चर्चा है दिशा ऐसा पिछले कुछ समय से कर रही हैं। उनके इस व्यवहार की वजह से निर्माता और निर्देशक परेशान हैं, क्योंकि इसकी वजह से शूटिंग में रुकावट आ रही है। प्रॉडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दिशा का व्यवहार पिछले कुछ समय से बदला हुआ है। वह सेट पर लंबे समय के लिए नहीं रुकती हैं। अगर ऐसा होता भी है, तो वह चाहती हैं कि सबकुछ उनके मुताबिक हो। हर कमिटमेंट के साथ दिशा के फैसले आगे-पीछे होते रहते हैं और हर समय उनका इस तरह का मूड प्रड्यूसर्स को परेशान करता है। उल्लेखनीय है कि दिशा अब फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी दिखेंगे।