
बॉलिवुड अभिनेत्री काजोल भले ही फिल्मों में अब कम नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनके प्रशंसकों को उनके निजी जीवन की जानकारी उनकी पोस्टों से मिलती है। ऑनलाइफ प्लैटफॉर्म पर उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर एक बार फिर उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इसमें वह रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि वह कुछ पेड़ लगाने जा रही हैं। काजोल ने लिखा अच्छे नोट पर दिन की शुरुआत। कुछ पेड़ लगाने के लिए लोनावला जा रही हूं। दुनिया को बचाइए। बाकी जानकारी बाद में। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपने पति अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं।