
दोस्ती से प्यारा रिश्ता और कोई नहीं होता है। अपने दिल की जो बातें हम अपने परिवार के साथ भी शेयर नहीं कर पाते हैं उन्हें हम अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐसे में हमारा बेस्ट फ्रेंड हमारे सारे राज जानता है। बॉलिवुड भी इस प्यारे से बंधन से अछूता नहीं है। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी पर्सनल वेबसाइट लॉन्च की है। इसके बाद रणवीर सिंह, सब्यसाची, मेघना गुलजार और इम्तियाज अलि दीपिका के बारे में कई बातें लिख चुके हैं। अब दीपिका की बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर ने अपनी दोस्त दीपिका के बारे में एक प्यारा सा नोट लिखा है। स्नेहा ने लिखा, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो होटेल से शैम्पू चुरा ले.. मतलब इक्ट्ठे कर ले क्योंकि वे आपको पसंद हैं। मैं जानती हूं और वह है मेरी प्यारी दोस्त दीपिका पादुकोण।