
राष्ट्रपति भवन में कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया। इस कोबरा सांप की लंबाई तीन फीट की थी। जो गेट नंबर 8 पर स्थित सुरक्षाकर्मियों के कैबिन में गुरुवार दोपहर को मिला था। राष्ट्रपति भवन में सांप मिलने की सूचना पर वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने सुरक्षित कोबरा सांप को पकड़ लिया। ऐसा ही एक कोबरा गदईपुर-मंडी रोड स्थित एक फार्म हाउस में भी मिला। यहां पर कोबरा सांप एक वाद्य यंत्र में था। कोबरा की लंबाई चार फीट थी। किट्टी कालरा ने बताया कि उन्होंने घर के भूतल पर संगीत कक्ष बना रखा है। जहां पर यह सांप छिपा हुआ था। इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस को दी गई। दोनों कोबरा सांप को बाद में उनकी प्राकृतिक जगह पर छोड़ दिया गया।