YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नाबालिग ने अपने दोस्त को मारी गोली, हुई मौत

नाबालिग ने अपने दोस्त को मारी गोली, हुई मौत

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में नाबालिग ने अपने नाबालिग दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर  आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान 16 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में अपने 3 दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। कार शोरूम में शुक्रवार सुबह 9 बजे वे बैठकर बातें कर रहे थे, तभी उसने गोली चला दी जिससे मौके पर ही उसके दोस्त की मौत हो गई। शोरूम मालिक को घटना की जानकारी हुई तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 
पुलिस अजय के दोनों दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिससे गोली चलाई गई है उसे बरामद किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो शोरूम की एक कार से नाबालिगों को एक कट्ठा मिला था, उसी कट्टे को दोस्त एक दूसरे को दिखा रहे थे और गोली चल गई। 

Related Posts