
दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खर्च का बिल नहीं आएगा। लेकिन 201 से 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिल पर अधिकतम 800 रु तक सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट के ऊपर वाले स्लैब में 50% सब्सिडी की बजाय अधिकतम राशि तय कर दी है। दिल्ली में 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जो 201 से लेकर 400 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं। अभी 201 से 400 यूनिट तक बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट की दरों पर 50 प्रतिसत सब्सिडी मिलती थी। इस स्लैब में दरें 4.50 रुपये/यूनिट है। सब्सिडी के बाद 2.25 रु/यूनिट देने पड़ते हैं। नई व्यवस्था में अधिकतम राशि तय की है।