YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पुलिस की बोलती बंद करने वाली छात्रा परेशान

पुलिस की बोलती बंद करने वाली छात्रा परेशान

उन्नाव रेप पीडि़ता के एक्सीडेंट को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच बालिका जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक स्कूली छात्रा के सवाल ने पुलिस की बोलती बंद भले ही बंद कर दी हो, मगर अब यही उसके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। छात्रा मुजीबा किदवई के लिए अब स्कूल जाना आसान नहीं है और परिवार भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। परिवार ने स्कूल के प्राचार्य से मिलकर छात्रा को अवकाश देने की मांग की है। इसके लिए वे फिर प्राचार्य से मिलेंगे और उसकी सुरक्षा की मांग करेंगे। छात्रा ने यूपी पुलिस से ऐसा सवाल पूछ लिया कि पुलिस जवाब देने में नाकाम रही। छात्रा ने कहा कि उन्नाव की एक लड़की ने शिकायत की तो उसके पूरे परिवार को ट्रक से उड़ा दिया गया। ऐसे में अगर छेडख़ानी करने वाला कोई ताकतवर आदमी हो तो शिकायत कैसे करें? छात्रा ने कहा कि जैसा हमने निर्भया के मामले में देखा। हम विरोध जताते हैं तो क्या गारंटी है कि हमें इंसाफ मिलेगा? क्या गारंटी है कि मैं सुरक्षित रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा? इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से बालिकाओं की सुरक्षा बढ़ेंगी और वह जागरूक होंगी। अपनी आवाज को उठाएंगी। 

Related Posts