
उन्नाव रेप पीडि़ता के एक्सीडेंट को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच बालिका जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक स्कूली छात्रा के सवाल ने पुलिस की बोलती बंद भले ही बंद कर दी हो, मगर अब यही उसके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। छात्रा मुजीबा किदवई के लिए अब स्कूल जाना आसान नहीं है और परिवार भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। परिवार ने स्कूल के प्राचार्य से मिलकर छात्रा को अवकाश देने की मांग की है। इसके लिए वे फिर प्राचार्य से मिलेंगे और उसकी सुरक्षा की मांग करेंगे। छात्रा ने यूपी पुलिस से ऐसा सवाल पूछ लिया कि पुलिस जवाब देने में नाकाम रही। छात्रा ने कहा कि उन्नाव की एक लड़की ने शिकायत की तो उसके पूरे परिवार को ट्रक से उड़ा दिया गया। ऐसे में अगर छेडख़ानी करने वाला कोई ताकतवर आदमी हो तो शिकायत कैसे करें? छात्रा ने कहा कि जैसा हमने निर्भया के मामले में देखा। हम विरोध जताते हैं तो क्या गारंटी है कि हमें इंसाफ मिलेगा? क्या गारंटी है कि मैं सुरक्षित रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा? इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से बालिकाओं की सुरक्षा बढ़ेंगी और वह जागरूक होंगी। अपनी आवाज को उठाएंगी।