YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन नवम्बर में होगा-श्रीनिवास

दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन नवम्बर में होगा-श्रीनिवास

लोक प्रशासन के संस्थानों के सुदृढ़ीकरण के लिए आगामी नवम्बर माह में जयपुर में दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मलेन का आयोजन प्रस्तावित है। आयोजन की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के अतिरिक्त सचिव वी श्रीनिवास द्वारा हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बैठक आयोजित की गई।
श्रीनिवास ने कहा कि इस सम्मेलन में लगभग 18 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करने की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, कार्मिकों में क्षमता निर्माण जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने सम्मेलन के रोडमैप पर चर्चा करते हुए बताया कि सम्मेलन में दोनों दिन विभिन्न सतर्् आयोजित किए जाएंगे जिनके माध्यम से लोक प्रशासन संस्थानों को और मजबूत बनाने की दिशा में पहल की जाएगी। उन्होंने सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के आवास, भोजन तथा परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में आयोजित होने वाले सत्रें के वक्ताओं तथा गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

Related Posts