
ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम की शानदार गेंदबाजी और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी से भारत ‘ए’ ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन यहां वेस्टइंडीज ‘ए’ पर शिकंजा कस दिया है। भारत ए की ओर से मयंक ने जहां 81 रन बनाये वहीं कृष्णप्पा ने पांच विकेट लिए। भारत ए की टीम ने जीत के लिए 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक तीन विकेट पर 185 रन बना लिये थे। मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 93 रन और चाहिये। इस मैच में वेस्टइंडीज ‘ए’ ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 12 रन से की और पूरी टीम 149 रन पर आउट हो गयी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के सुनील अंबरीश (71) और जेरेमाइन ब्लैकवुड (31) ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। दोनों ने 65 रन की साझेदारी की। कृष्णप्पा ने 17 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि संदीप वारियर ने 43 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद जीत के लिए 278 रन का पीछा करने उतरी भारत ‘ए’ को प्रियांक पंचाल के 121 गेंद में 68 रन और मयंक अग्रवाल के 134 गेंद में 81 रन से अच्छी शुरूआत मिली। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हालांकि टीम ने जल्दी-जल्दी दो और विकेट खो दिये। दिन का खेल समाप्त होने के समय अभिमन्यु ईश्वरन 16 और अनमोलप्रीत सिंह चार रन पर खेल रहे थे।