YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केंद्र कश्मीर में क्यों नहीं करा रहा जनमत संग्रह : कमल हासन

 केंद्र कश्मीर में क्यों नहीं करा रहा जनमत संग्रह : कमल हासन

 प्रख्यात अभिनेता और हाल ही में राजनीति में सक्रिय हुए अभिनेता कमल हासन ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में कमल हासन ने पूछा कि जवान क्यों मरते हैं? आखिर क्यों हमारे घर का वॉचमैन मरता है? उन्होंने कहा अगर दोनों तरफ के नेता सही ढंग से बर्ताव करेंगे, तो किसी भी जवाब को मरने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लाइन ऑफ कंट्रेल भी अंडर कंट्रोल रहेगी।
हासन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि भारत सरकार कश्मीर में जनमत-संग्रह क्यों नहीं करा रही है। केंद्र सरकार को आखिर किस बात का डर है। कश्मीर में पिछले पांच दिनों में 45 जवान शहीद हो चुके हैं। पुलवामा में सोमवार को भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। सोमवार सुबह से ही जारी इस मुठभेड़ में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हुए हैं, जब कि एक जवान घायल है। वहीं एक स्थानीय नागरिक की भी मौत की खबर सामने आ रही है। इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा जिले में ही सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।

Related Posts