
केंद्र सरकार के डिजीटल इंडिया प्रोगाम के तहत वन इंडिया वन पोर्टल की थीम पर आधारित प्रोगाम के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति मोबाइल, टेबलेट या फिर कंप्यूटर पर देश के किसी भी हिस्से से श्योपुर के तीज-त्यौहार, यहां का खान-पान और टूरिस्ट स्पॉट के बारे में ऑनलाइन पता कर सकेगा। इसके लिए वेबसाइट sheopur.nic.in तैयार की गई है। जिसपर क्लिक करके श्योपुर जिले की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एनआईसी श्योपुर के डीआईओ श्री कपिल पाटीदार ने बताया कि सुरक्षित स्केप लेबल एवं सुगम्य वेबसाइट तैयार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंडिया वन पोर्टल थीम पर वेबसाइट तैयार की गई है। इस वेबसाइट की विशेषता यह है कि यह देश के सभी राज्यों की तहर एक ही थीम पर डिजाइन की गई है। आम लोगों की सुविधा के लिए इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में तैयार किया गया है। डीआईओ श्री पाटीदार के मुताबिक ओपन सोर्स टेक्नालॉजी में डिजाइन की गई इस वेबसाइट पर शासन की योजनाओं एवं विभागों के कामकाज के अलावा जिले की संस्कृति, टूरिस्ट एवं धार्मिक स्थल, होटल तथा त्यौहारों की जानकारी भी मौजूद है।