
इन दिनों एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इनसिक्यॉरिटी से कैसे डील करती हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी के पास अपनी तरह की इनसिक्यॉरिटी होती है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप अपने आसपास कैसे लोगों से घिरे हैं। भूमि ने कहा कि किसी भी शख्स को या तो खामियों को स्वीकार कर लेना चाहिए या फिर उन्हें दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। एक्ट्रेस के अनुसार, वह खुश हैं और सौभाग्यशाली हैं कि उनके आसपास ऐसे लोग हैं जो उनकी तरह सोचते हैं। भूमि बताती हैं कि काश वह थोड़ी और लंबी होतीं या उनके ज्यादा बाल होते। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी 100 पर्सेंट कॉन्फिडेंट होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो 'पति पत्नी और वो' के अलावा भूमि 'सांड की आंख' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी दिखेंगी।