
बालीवुड में विभिन्न प्रकार के रोल से एक अलग छबि बनाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयार्क का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। हाल ही में उन्होंने एक विडियो के साथ मजेदार किस्सा शेयर किया। अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में एक टैक्सी में सफर किया। टैक्सी ड्राइवर भारतीय थे लेकिन उसने अनुपम को पहचाना नहीं। बाद में अनुपम ने उनसे बातचीत को रेकॉर्ड किया। अनुपम खेर इन दिनों न्यू यॉर्क में हैं। यहां अनुपम खेर ने एक टैक्सी में सफर किया। टैक्सी ड्राइवर पंजाबी थे। सफर के दौरान उन्होंने अनुपम खेर को पहचाना नहीं। बाद में अनुपम ने उनसे बात की तो न पहचानने के लिए ड्राइवर ने उन्हें एक मजेदार वजह बताई। बीते दिनों अनुपम खेर की फिल्म 'वन डे' रिलीज हुई थी। उसके बाद इन दिनों अनुपम न्यू यॉर्क में है। वहां वह अपने अगले प्रॉजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। यहां बता दें कि ऐक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर फैन्स के साथ अपने प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ के किस्से शेयर करते रहते हैं।