
बालीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता-भूपति का कहना है कि बच्चे के जन्म से पहले आप चाहे जितनी तैयारी कर लें, लेकिन जिस दिन आपका बच्चा जन्म लेता है, उसी दिन वास्तविकता से आपका सामना होता है।’’ उन्होंने कहा, मातृत्व उनके लिए जीवन की ‘सबसे संतुष्टिदायक’ व महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लारा ने बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि मातृत्व में बदलाव जैसी कोई चीज है या नहीं। ‘‘हालांकि, मैं आज यह भी सोचती हूं कि मैंने अब तक जो किया है, उसमें बतौर मां मेरी भूमिका मेरे जीवन की सबसे संतोषप्रद व महत्वपूर्ण भूमिका है।’’ पूर्व मिस यूनिवर्स लारा ने ‘अंदाज’, ‘नो एंट्री’, ‘भागम भाग’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है और वह सायरा नाम की बेटी की मां है। लारा ने एबॉट के ‘ग्रो राइट’ कैम्पेन के लॉन्च के मौके पर मातृत्व के बारे में खुलकर बात की। फिलहाल वे फिल्मों से ब्रेक लेकर मातत्व सुख का आनंद उठा रही है।