
हाल ही में दूसरी बार मां बनी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी प्रेग्नेंसी के दौरान से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी गोद भराई से लेकर प्रेग्नेंसी फोटोशूट और फिर अपने बेबी की पहली तस्वीरें सब कुछ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। इसके अब वह अपने एक पावरफुल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस वीडियो के जरिए एक स्ट्रान्ग मैसेज जारी किया है। समीरा के इस वीडियो को खूब तारीफें और सपोर्ट भी मिल रहा है। दरअसल, समीरा ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक यानी अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह पर बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने ना सिर्फ माओं के लिए, बल्कि पिता के लिए काफी जरूरी मैसेज भी लिखा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा 'सुनिए नए पिता और प्रियजनों, ये वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक है और ये पोस्ट आपको ये बताने के लिए है कि आप अपने बच्चे की मां के सबसे बड़े सपोर्टर और प्रोत्साहन हैं'. समीरा ने आगे लिखा 'एक मां डिप्रेस हो सकती है, उसमें आत्मविश्वास की कमी, स्ट्रेस हो सकता है।