
आज के युग में अब वो दिन बीत चुके हैं, जब बड़े पर्दे से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी महिला सांसद जैसे हेमामालिनी, रेखा या जयाप्रदा सोशल, प्रोफेशनल और निजी जिंदगी को अलग रखा करती थीं। बाज के दौर में हाल ही में सांसद बनीं युवा बंगाली अभिनेत्रियां नुसरत जहान और मिमी चक्रवर्ती को उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर इंस्टाग्राम पर लोगों से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है।फिलहाल अपने पति निखिल जैन के साथ हनीमून मना रही नुसरत की दिलकश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही है। इन्हीं शेयर की गईं तस्वीरों में से एक में नुसरत सफेद और काले रंग के क्रॉप टॉप पहने नजर आई। वहीं मांग में सिंदूर और हाथों में सजे चूड़े उन्हें देसी लुक दे रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए मिमी ने पूछा 'हनी, मून कैसा है'। जिसका रिप्लाई करते हुए नुसरत ने लिखा कि हनी और मून दोनों शानदार हैं, लेकिन यहां सूर्य काफी तेज चमक रहा है, जो कि मुझे नया रंग दे जाएगा।वहीं नुसरत की सबसे अच्छी सहेली मिमी भी इंस्टाग्राम पर उनसे पीछे नहीं है। हाल ही में मिमी ने इंस्टाग्राम पर 'ऑल गर्ली' वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में 'सेनोरिटा' गाना बज रहा है और मिमी अपने कुत्ते के साथ स्कूल की बच्ची की तरह खेल रही हैं।