
कई बॉलीवुड फिल्मों में सुपरहिट डांस नंबर दे चुकीं नोरा फतेही जल्द ही स्ट्रीट डांसर फिल्म में नजर आने वाली हैं। इन दिनों नोरा का फिल्म बाटला हाउस में आया नया गाना चर्चा में है। इस गाने में नोरा फतेही ने फायर डांस भी किया है। नोरा ने फायर डांस सीखते हुए वीडियो भी शेयर किया। नोरा ने लिखा, ये ओ साकी-साकी गाने के एक दिन पहले का है। मेरे पास फायर डांस सीखने के लिए सिर्फ 2 दिन थे। आप वीडियो में देख सकते हैं कि फायर डांस सीखने से पहले मुझे कितना डर लग रहा था। मेरे चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। लेकिन कम समय में मैंने इस डांस को सीखा।
नोरा फतेही को डांस स्किल के लिए पूरे देश में जाना जाता है। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं सिर्फ एक डांसर हूं। मुझसे जो भी उम्मीद की जाती है मैं उस पूरा कर देती हूं। मुझे बताया गया कि दिलबर गाने के लिए यह थीम है और यह हमें चाहिए। मैं एक परफेक्शनिस्ट हूं और मुझे अपना 100 फीसदी देना है। उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के सामने डांस करने से घबराती थी लेकिन अब मेरे साथ पूरा देश है जो मेरे डांस को खूब पसंद करता है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे एक एक्टर के तौर पर भी सराहा जाएगा।