
आगामी 7 अगस्त को ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ का पहला कैंप जिले के सैलाना में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा ने शासकीय अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल सैलाना कृषि उपज मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शिविर आयोजन के लिए विभागों के अधिकारियो, कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था, लेआउट के बारे में सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर को निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, वाहन पार्किंग, मंच इत्यादि के बारे में भी दिशा निर्देश दिए।