
सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पं.महेश मिश्र की स्मृति में प्रति वर्ष राष्ट्रीय मधुकर सम्मान प्रदान किया जाता है। इस वर्ष का यह सम्मान सुप्रसिद्ध पखावज वादक पं लल्लू राम शुक्ल चित्रकूट को प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें दतिया में आयोजित मधुकर समारोह २५ अगस्त को दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी डॉ लखनलाल सोनी ने मधुकर समारोह आयोजन समिति की बेठक में दी। उन्होने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन संगीत को समर्पित है। इसलिए संगीत से जुड़ी विभूतियों को सम्मानित किया जाना है। वर्ष २०१९ कार्यकम का संयोजक श्री आनन्द मोहन श्रीवास्तव जी को बनाया गया है बेठक में अन्य सम्मानों की भी घोषणा हुई। जिनमें सुर मधुकर सम्मान गायन कस्तूरी दात्तर पूना, ताल मधुकर सम्मान केतकी वेद्य तबला वादन पूना, मधुकर संगीत सृजन सम्मान संध्या बापट ग्वालियर, मधुकर पुरातत्व सम्मान मजीद खान चंदेरी, मधुकर शब्द सृजक सम्मान रजनी सिंह पत्रकार आगरा को दिया जाएगा। समारोह में गायन वादन की प्रस्तुतियां होंगी जिसमें सितार वाद्यवृंद, पखावज वादन प्रियंका मनि, गायन कस्तूरी दात्तार, तबला केतकी बेद्य को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया हक् संगीत गुरुकुल एवं इंटेक दतिया चेप्टर इस कार्यकम का आयोजक है। बेठक की अध्यक्षता हरिराम साहू ने की। आभार विनोद तिवारी ने व्यक्त किया। विशेष उपस्थिति अशोक नीखरा, डॉ एल एल सोनी, रिंकू सेन, ऋषिराज मिश्र, गुलशन खान गजेंद्र धाकड़, कल्याण पटवा, संजय रावत, नारायण सिंह व विनोद मिश्र उपस्तिथ रहे।