
स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने कहा कि वह हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं और ‘नच बलिए 9’ में उन्हें अपो सपने को पूरा करने का मौका मिल रहा है। इस डांस रियलिटी शो में एरिका और पार्थ समथान अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा शो में ‘नच बलिए’ का खिताब जीतने के लिए कई और भी लोकप्रिय जोडिय़ां भाग लेंगी। शो को लेकर एरिका ने कहा कि, ‘‘मैं हमेशा से डांस शो का हिस्सा बनना चाहती थी और ‘नच बलिए’ के जरिए ऐसा होने जा रहा है। भारतीय टेलीविजन पर यह एक बहुत ही ग्लैमरस और बड़ा डांस रियलिटी शो है और बिना पलक झपकाए मैंने इसका हिस्सा बनने के लिए हां कह दी।’’ इस बार ‘नच बलिए 9’ में पूर्व जोडिय़ों के साथ वर्तमान जोडिय़ां भी भाग लेंगी। विजेता जोड़ी को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।