
अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी टोंड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि रणवीर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट करने के चलते काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, ‘‘जब तुम काब्र्स खा रहे हो और मैं तुम्हें देख रहा हूं।’’ इस पर रणवीर का टांग खींचने के लिए जोया ने एक स्माइलिंग ईमोजी के साथ कमेंट किया, ‘‘बिहेव।’’ जोया के साथ-साथ डिनो मोरिया ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘‘स्वीट पोटैटो बॉस। लवली। लुकिंग फुल एंड फाइनल।’’ बता दें कि रणवीर की इस तस्वीर को बीस लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं, रणवीर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें साल 1983 में क्रिकेट वल्र्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म में रणवीर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे, जो उस वक्त टीम के कप्तान थे। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।