
प्रदेश के करीब 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। यह बारिश अगले 24 घंटे में हो सकती है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल, इंदौर, शहडोल, चंबल, उज्जैन व रीवा संभाग के कुछ स्थानों में झमाझम बारिश हुई है। इस दौरान थांदला में 25, झाबुआ में 11, सिंगरौली में 8, राजगढ़ में 7, कुक्षी में 6, तराना, दतिया, सुवासरा व खिलचीपुर में 5 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकां की माने तो 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अलीराजपुर, भिंड, हरदा, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, रतलाम, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली जिले शामिल हैं। इधर, मौसम विभाग के अनुसार भोपाल सहित 30 जिलों में आगामी 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इनमें रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना सहित अन्य जिले शामिल हैं।
भोपाल में आंशिक मेघमय मौसम रहेगा। तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल में आगामी 24 घंटे में मौसम आंशिक मेघमय रहेगा। वहीं, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। इस बारे में मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।