
मेलबर्न 8 अगस्त को होने वाले में भारतीय फिल्म महोत्सव के पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 'एक्सीलेंस इन सिनेमा' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, सिनेमा और भारत में लोकप्रिय संस्कृति में शाहरुख खान के लगातार योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले शाहरुख खान को विक्टोरिया की गर्वनर लिंडा डेसाऊ यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। बता दें कि डेसाऊ स्टेट ऑफ विक्टोरिया की पहली महिला गर्वनर हैं। शाहरुख खान ने एक बयान में कहा कि मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेलबर्न में जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले फिल्म जगत के अपने साथी सदस्यों के साथ मंच साझा करना एक शानदार अनुभव होगा। शाहरुख खान ने कहा कि आईएफएफएम द्वारा आयोजित शानदार शाम में महामहिम लिंडा डेसाऊ के साथ मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं।