YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बीजेपी सांसद ने की मांग- मोदी को मिले भारत रत्न

बीजेपी सांसद ने की मांग- मोदी को मिले भारत रत्न

जम्मू-कश्मीर के द्विविभाजन और आर्टिकल 370 के हटाने के केंद्र सरकार के संकल्प के राज्यसभा में पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न देने की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने सोमवार को मोदी को युगपुरुष बताते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पीएम मोदी ने करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है, इसलिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। सांसद ने सदन के शून्यकाल में ये बातें कहीं। मध्य प्रदेश के रतलाम से सांसद गुमान सिंह ने लोकसभा के शून्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदीजी युगपुरुष हैं। सिंह ने कहा, 'उन्हें (मोदी को) दुनिया के कई देशों ने पुरस्कार दिए हैं। (आज) उन्होंने एक फैसले से करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है। मैं मांग करता हूं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। सदन में 74 सदस्यों ने जीरो ऑवर के दौरान सोमवार को यह मुद्दा उठाया।

Related Posts