YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, छाए काले बादल

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, छाए काले बादल

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित सभी स्थानों पर झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। स्कूल और ड्यूटी टाइम के दौरान हुई बारिश से लोगों को थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।  उमस और गर्मी के बीच पूरे एनसीआर क्षेत्र के आसमान में मंगलवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे, जो कुछ समय बाद राहत की बूंदे लेकर आए। इस बीच कुछ स्थानों पर जमजमाव भी देखा गया।  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ओर लोग जहां बारिश को तरस गए हैं, वहीं दूसरी ओर उमस भरा मौसम उन्हें परेशान करने पर तुला हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने सप्ताहंत में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, शहर में काले बादल छाये रहे, लेकिन लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ा। वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना है लेकिन अगले सोमवार तक मानसून की सामान्य वर्षा जारी रहेगी। 

Related Posts