
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कल पंचायत संसाधन केन्द्र कोबिया बेमेतरा में आयोजित चुनाव पाठशाला के अंतर्गत जिला स्तरीय 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभांरभ किया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा मतदाताओं को निर्वाचकीय साक्षरता का ज्ञान उपलब्ध कराने तथा उन्हें मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 100 मतदान केन्द्रों में चुनाव पाठशाला का गठन किया जाएगा। जिसके लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों का जिला स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण दिनांक 05 एवं 06 अगस्त 2019 को प्रातः 10.00 बजे से जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कोबिया चौक के पास बेमेतरा के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया गया ।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने चुनाव पाठशाला के नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का आधार स्तंभ है इसमें सबकी भागीदारी से इसकी गरिमा और मजबूती बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती। इस पाठशाला के माध्यम से मिली सीख एवं जानकारी को मतदान केन्द्र स्तर पर मूर्त रूप दे तथा अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करें। जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने शुद्ध एवं त्रृटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में बी.एल.ओ. की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. बेमेतरा डी.एन.कश्यप. डिप्टी कलेक्टर डी.एस.उईके निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव उपस्थित थे। जिन 100 मतदान केन्द्रों में चुनाव पाठशाला का गठन किया जाएगा इनमें 25 साजा 30 बेमेतरा एवं 45 नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हैं। जिसके बी.एल.ओ. इसके नोडल अधिकारी होंगे। कार्यशाला में रोचक गतिविधियों एवं विड़ियो के माध्यम से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील झा एवं केजहा राम निषाद ने प्रशिक्षण प्रदान किया गया।