
जम्मू कश्मीर से धारा-370 और अनुछेद 35 ए हटाने के फैसले के बाद से ही देश भर से मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं इस मसले को लेकर हिमाचल कांग्रेस पसोपेश में है। हिमाचल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है। हांलाकि, कांग्रेस के विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है। अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर फैसले का स्वागत करते हुए विधायक ने लिखा कि हम केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा-370 और अनुछेद 35 ए हटाने के फैसले का स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इसे केंद्र शासित प्रदेश नहीं बनाना चाहिए था। केवल इसका स्पेशल दर्जा हटाना चाहिए था। उन्होंने केंद्र के इस फैसले के बाद हिमाचल में धारा-118 के प्रावधानों को लेकर भी लिखा कि अब हिमाचल में लोगों में धारा-118 हल्के करने को लेकर भी डर है। हालांकि, विक्रमादित्य ने कहा यदि ऐसा किया जाता है, तो कांग्रेस उसका डटकर विरोध करेगी और यह किसी भी कीमत पर बदार्श्त नहीं करेगी। हिमाचल कांग्रेस में केंद्र के इस फैसले को लेकर दुविधा है। कांग्रेस यह तय नहीं कर पाई है कि पार्टी इसका विरोध करे या समर्थन। वहीं, हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। वह सोमवार शाम तक पार्टी हाईकमान के आदेशों का इंतजार करते रहे।