
सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए को हटाने के फैसले में पूरे देश में जश्न का दौर जारी है। इस क्रम में हिमाचल में जगह-जगह खुशियां मनाई गई। वहीं, कांगड़ा के एक निजी बस ऑपरेटर ने इस फैसले पर कुछ अलग ही तरीके से खुशी जाीहर की है। दरअसल, उन्होंने इस खुशी में धर्मशाला से कांगड़ा तक यात्रियों को निशुल्क गंतव्य तक पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्होंने सवारियों को लड्डू भी बांटें। बस मालिक जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से उन्हें खुशी है। जितेंद्र ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में टूअर लेकर जाने वाले बस ऑपरेटरों को पुलिस तंग करती थी। कई बार हिमाचल का परमिट दिखाने पर वहां की पुलिस अक्सर यही कहती थी कि यह परमिट और कागज तो भारत के हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर का परमिट कहां है? इसके बाद पुलिसकर्मी उन पर जुर्माना लगाते थे। परंतु अब जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अब हिमाचल सहित अन्य राज्यों के निजी बस ऑपरेटरों को टूअर लेकर आने-जाने में सुविधा होगी। इसके अलावा पहले की तरह अधिक टैक्स भी नहीं भरना होगा। निजी बस ऑपरेटर यूनियन कांगड़ा के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला ऐतिहासिक है। अब सूबे के निजी बस ऑपरेटर आसानी से टूअर लेकर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। बता दें कि सोमवार को सरकार के फैसले के बाद देशभर में इसे सर्मथन मिला है। इस खुशी में लोगों ने जश्न मनाया है और पटाखे फोड़े हैं।