
फिल्म इंडस्ट्री में जब भी कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार होती है तो हम सोचते हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए फिल्म के लीड ऐक्टर्स को कितना पैसा दिया गया होगा। इस समय प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो रिलीज होने के लिए तैयार है, ऐसे में सबके में जिज्ञासा होना स्वाभाविक है कि दोनों स्टार्स ने कितना मेहनताना लिया होगा। प्रभास फिल्म के बड़ी रकम ले रहे हैं और इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगे ऐक्टर्स में शामिल हो गए। ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रभास साहो के प्री-रिलीज बिजनेस का 50 फीसदी हिस्सा लेंगे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं, फिल्म की ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। उन्हें फिल्म के लिए 7 करोड़ फीस दिए जाने की खबर है। इस तरह श्रद्धा कपूर ने अधिक मेहनताना लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई है।